अलीगढ़, मार्च 15 -- फोटो.. बारिश से पहले पंजाबी कालोनी में जल निकासी की बनेगी व्यवस्था -सड़क से तीन फीट कालोनी होने के कारण 20 हजार की आबादी थी वर्षों से परेशान -छर्रा अड्डा स्थित पंजाबी कालोनी में 1.32 करोड़ से सीवर लाइन डालने का काम शुरू -आचार संहिता से पहले टेंडर कराकर जल निगम को दिया गया काम, जून में पूरा होगा काम -60 करोड़ के 602 निर्माण कार्यों का टेंडर कराकर नगर निगम ने नए व पुराने वार्डों में शुरू कराए काम अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले नगर निगम ने 60 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य शुरू कराए हैं। निर्माण, पेयजल, सीवर लाइन, पथप्रकाश व स्वास्थ्य विभाग के काम शामिल हैं। आचार संहिता से पहले शुक्रवार को नगर निगम ने छर्रा अड्डा स्थित पंजाबी कालोनी में सीवर लाइन का काम शुरू करा दिया। जून में 2.50 किलोम...