पूर्णिया, नवम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए 17 विषयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति विधानसभा चुनाव को लेकर लगे आदर्श चुनाव आचार संहिता के समाप्त होने के उपरांत की जाएगी। इसके निमित्त विश्वविद्यालय में युद्ध स्तर पर साक्षात्कार के साथ-साथ प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्य निर्धारित तिथि को किया जा रहा है। 17 विषयों में कुल 168 गेस्ट फेकेल्टी के शिक्षक नियुक्त करने के मकसद से विश्वविद्यालय में हिंदी विषय में अतिथि शिक्षक के चयन के लिए 18 नवंबर को दस्तावेज़ सत्यापन किया जायेगा। इस संदर्भ में कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर कुलसचिव डॉ. प्रणय कुमार गुप्ता ने नोटिस जारी कर दिया है। इससे पूर्व प्राचीन भारतीय इतिहास, होमसायंस, मैथ, भौतिकी , रसायन शास्...