मुंगेर, अक्टूबर 8 -- मुंगेर, निज संवाददाता। चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ सोमवार शाम से ही जिला प्रशासन के आदेश पर सभी सरकारी कार्यालय के बाहर व सड़क किनारे लगा सरकारी योजनाओं और राजनीतिक दलों का बैनर पोस्टर हटाने का काम शुरू कर दिया गया। समाहरणालय के समक्ष, किला परिसर सहित अन्य सरकारी कार्यालय के बाहर लगे सरकारी योजनाओं तथा राजनीतिक दल के बैनर पोस्टर को देर रात ही हटा लिया गया है। आचार संहिता लागू होते ही डीएम ने प्राइवेट प्रतिष्ठानों से 48 घंटा के अंदर तथा सार्वजनिक स्थानों से 72 घंटा के अंदर सभी राजनीतिक दल का बैनर पोस्टर हटाने का निर्देश नगर निगम सहित सभी संबंधित प्रखंड के अधिकारियों को जारी किया। डीएम के आदेश के आलोक में सोमवार शाम 6 बजे के बाद से ही समाहरणालय के समीप जेसीबी की स...