बक्सर, अक्टूबर 6 -- पेज तीन के लिए ----- फोटो संख्या- 35, कैप्सन- सोमवार को डुमरांव में राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर हटवाते नगर परिषद कर्मियों के साथ बीडीओ संदीप पांडेय। डुमरांव, संवाद सूत्र। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत सोमवार को डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग और झंडों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दुबे के निर्देश पर नप के प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह एवं उप सहायक बजेंद्र राय के नेतृत्व में शहर के प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों से सभी राजनीतिक प्रचार सामग्री को हटाया गया। नगर परिषद की टीम ने शहर के स्टेशन रोड, मुख्य बाजार, सहित क...