सीवान, अक्टूबर 8 -- सिसवन। बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को ले आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन सक्रिय हो गया है। नेताओं द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए प्रचार बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाने की कार्रवाई तेजी से शुरू कर दी गई है। मंगलवार को सीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने सघन अभियान चलाया और बड़ी संख्या में प्रचार होर्डिंग को हटाया। टीम ने सिसवन सीवान रोड बाजार, मुख्य सड़क और सरकारी परिसरों के आसपास लगे राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर और झंडों को हटाया। सीओ ने बताया कि यह कार्रवाई चुनाव आयोग के निर्देशानुसार की जा रही है। किसी भी सरकारी भवन, सार्वजनिक स्थल या निजी संपत्ति पर बिना अनुमति लगाई गई प्रचार सामग्री आचार संहिता का उल्लंघन है, जिसे हटाना अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति या दल इन नियमों का उल्ल...