समस्तीपुर, अक्टूबर 7 -- समस्तीपुर। विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन हरकत में आ गया है। सोमवार शाम से ही जिले में राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। यह अभियान डीएम रोशन कुशवाहा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ हुआ। इसके तहत शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और सरकारी भवनों से विभिन्न दलों की प्रचार सामग्री हटवाई गई। ओवर ब्रिज, स्टेशन रोड, गोला रोड, पटेल गोलंबर, मोहनपुर रोड और ताजपुर रोड समेत कई स्थानों पर देर शाम तक यह कार्रवाई जारी रही। डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के लिए अनिवार्य है। बिना अनुमति क...