बिहारशरीफ, अक्टूबर 6 -- आचार संहिता लागू होते ही पोस्टर- बैनर हटवाने में जुटा प्रशासन फोटो 06 शेखपुरा 03 - शेखपुरा के कलेक्ट्रेट परिसर में लगे बैनर को उतारते नगर परिषद के कर्मी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव की घोषणा होने और आदर्श आचार संहिता लागू होते ही नगर परिषद के कर्मी शहरी क्षेत्र में लगे पोस्टर और बैनर को उतारने में जुट गए हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में लगे सभी सरकारी पोस्टरों को हटा दिया गया है। एनडीए के विधानसभा सम्मेलन, महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के अलावा कई दलों के पोस्टर, बैनर और गेट शहरी क्षेत्र में बने हुए हैं। राजनीतिक दलों के लोग भी अपना पोस्टर, बैनर और गेट हटाने में लगे दिखे। डीएम आरिफ अहसन ने कहा है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...