गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- थावे। एक संवाददाता आचार संहिता लागू होते ही थावे प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। सोमवार देर रात से लेकर मंगलवार तक प्रखंड कार्यालय, सरकारी भवन, स्कूल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर-पोस्टर हटाने का अभियान युद्ध स्तर पर चला। बीडीओ अजय प्रकाश राय और सीओ कुमारी रूपम शर्मा के नेतृत्व में प्रखंड और अंचल कर्मियों ने थावे बाजार, बस स्टैंड, दुर्गा मंदिर और आसपास के चौक-चौराहों में जगह-जगह लगे पोस्टरों को हटाया। बीडीओ ने बताया कि सभी लोगों को स्पष्ट रूप से सूचित किया गया है कि बिहार में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है। इसलिए किसी भी प्रकार का बैनर या पोस्टर दीवारों या सार्वजनिक स्थानों पर लगाना निषिद्ध है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...