सीवान, अक्टूबर 8 -- सीवान। बिहार विधानससभा चुनाव की सोमवार को देर शाम घोषणा होते ही सीवान जिले में भी आचार-संहिता लागू हो जायेगी। अचार संहिता लागू होने से जिले में ऐसे कई बड़े प्रोजेक्ट पर हाल-फिलहाल काम शुरू होने पर विराम लग जायेगा, जिस पर हाल के दिनों में कार्य शुरू होने की संभावना जताई जा रही थी। बताते हैं कि जिले में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 558 करोड़ 35 लाख रुपये की 9 प्रमुख योजनाओं का शिलान्यास किया था। अब जबकि बिहार विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो जाएगी, ऐसे में इन योजनाओं के शुरू होने पर ग्रहण लग जायेगा। आचार संहिता लागू होने से जिले के 25 वार्डों में 367 करोड़ की आधुनिक सिवरेज नेटवर्क बिछाने की महत्वाकांक्षी योजना भी प्रभावित होगी। नगर आवास विभाग कार्य शुरू करने के लिए टेंडर की...