भागलपुर, अक्टूबर 9 -- बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आचार संहिता लागू कर दी गई है। इस कारण अब चुनाव के संभावित प्रत्याशी या आगे होने वाले प्रत्याशी प्रचार-प्रसार के मामले में नियमों से बंध गए हैं। वे लोग अब आयोग के निर्देश के मुताबिक तय सीमा में ही प्रचार कर सकते हैं। इस कारण ऐसी स्थिति में डिजिटल प्रचार ही नेताजी की नैया पार लगाएगी। दरअसल, इसके लिए प्रत्याशियों ने एक्सरसाइज शुरू कर दिया है। बंदिशों के कारण वे लोग अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सक्रिय हो गए हैं। वे लोग आम लोगों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म का सहारा ले रहे हैं, ताकि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन भी हो और उनका प्रचार-प्रसार भी होता रहे। वे लोग अपने और पार्टी समर्थित रोचक मीम्स और रील तैयार करा रहे ...