मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। 18वीं विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। आचार संहिता लागू हो गया पर एक महीने से बनकर तैयार मधौल बाइपास का उद्घाटन अब तक नहीं हो सका। इससे उक्त बाइपास से विधिवत परिचालन नहीं हो पा रहा है। अब चुनाव बाद ही इसके उद्घाटन होने की संभावना जतायी जा रही है। हालांकि, अधिकारियों का दावा है कि यह परियोजना पुरानी है। इससे चुनाव का असर इसपर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा जिले में निर्माण से संबंधित एक दर्जन योजनाएं चालू हैं, जिसकी प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वीकृति दी थी। साथ ही इसका शिलान्यास भी अलग-अलग तारीख पर किया है। इनमें से 04 पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। अन्य सात योजनाओं पर भी अब काम शुरू होगा। इसका शिलान्यास हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...