भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही जिले की आधा दर्जन बड़ी योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास रुक गया है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण योजना विक्रमशिला के पास सेंट्रल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास है। अरबों की इस योजना के लिए जमीन चिह्नित हो गई है। अब इसके अधिग्रहण की कवायद चल रही है। इसके अलावा जिले में कई प्रखंड में आवासीय सह कार्यालय का निर्माण की योजनाओं का शिलान्यास भी रुक गया है। गोराडीह के अगरपुर में अंतरर्राज्यीय बस स्टैंड और मोहनपुर में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण योजना का भी शिलान्यास नहीं हो सका है। जानकारों ने बताया कि कहलगांव में उप कारा का निर्माण अंतिम दौर में है। इसके उद्घाटन की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन आचार संहिता के चलते अब दो माह बाद ही संभव है। पीरपैंती से गोड्डा नई रेललाइन के नि...