पडरौना, अगस्त 20 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद कुशीनगर द्वारा बीते लोकसभा चुनाव के आचार संहिता के दौरान हुई सोलर बैट्री खरीद की जांच होगी। जांच के लिए एडीएम ने पत्र लिखकर एसडीएम को जांच अधिकारी नामित किया है। नगरपालिका ने बीते लोकसभा चुनाव में लगी आचारसंहिता के दौरान सिर्फ पेपर में प्रकाशन कराकर बिना जेम पोर्टल के ही सीधे 70 सोलर बैट्री की खरीद की है। इसकी शिकायत करते हुए भाजपा सोशल मीडिया के जिला संयोजक शुभम दीक्षित ने एडीएम को पत्र सौंपा है। नपा में पूर्व के रहे अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा यह कार्य किया गया है। जिसके तहत आचारसंहिता लागू होने के दौरान समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित कराया गया है। नियम के अनुसार माने तो आचारसंहिता में किसी प्रकार का टेंडर नहीं किया जा सकता है और कोई सामान क्रय करना हो तो ...