मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता के कारण निगम की पांच प्रमुख परियोजनाओं की फाइल अटक गई है। इनमें एमआरएफ (मेटेरियस रिकवरी फेसिलिटी) प्लांट, नगर निगम भवन व ऑडिटोरियम के निर्माण के अलावा आवारा कुत्तों की नसबंदी और रौतनिया डंपिंग सेंटर में कचरा निष्पादन का मामला शामिल है। दरअसल, चुनाव आयोग के प्रावधान व दिशा-निर्देशों के तहत चुनावी प्रक्रिया से जुड़ी अवधि में टेंडर आदि से जुड़े काम नहीं होते हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक चुनावी प्रक्रिया पूरा होने में सप्ताहभर से भी कम समय बचा है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद संबंधित प्रोजेक्ट से जुड़ी प्रक्रिया में तेजी आएगी। दिसंबर तक कुछ प्रोजेक्ट के टेंडर की फाइल फाइनल होने के अलावा रौतनिया डंपिंग सेंटर में कचरों के निष्पादन ...