जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- एमजीएम अस्पताल में विभिन्न विभागों के लिए नई मशीनों की खरीद की जाएगी। आचार संहिता समाप्त होते ही कॉलेज के प्राचार्य की ओर से इसके लिए टेंडर जारी किया जाएगा। मंगलवार को कॉलेज में मशीनों की जरूरत को लेकर विभिन्न विभागों की बैठक हुई। एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिवाकर हांसदा ने बताया कि नेत्र रोग विभाग में कई मशीनों की कमी है, जिससे ऑपरेशन में बाधा आ रही है। विभाग में जरूरत के अनुसार मशीनें खरीदी जाएंगी। इसके अलावा मेडॉल बंद हो जाने से पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री विभाग के लिए आवश्यक सामानों की खरीदारी की जा रही है। नई खरीद के बाद अस्पताल की सुविधाएं बेहतर होंगी और मरीजों को आर्थिक रूप से राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...