बांका, अक्टूबर 10 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रखंड प्रशासन रेस हो गया है।आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के लिए अधिकारी क्षेत्र का लगातार दौरा कर जायजा ले रहे है।इसी कड़ी में गुरुवार को बाराहाट के अंचल अधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में पंजवारा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर विशेष अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर लगे राजनीतिक दलों के होर्डिंग,बैनर,पोस्टर और वॉल पेंटिंग हटाए गए।अंचल अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।किसी भी सूरत में इसका उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने स्थानीय लोगों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने में प...