बेगुसराय, नवम्बर 3 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा आम चुनाव 2025 के दौरान आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में बड़ी मात्रा में शराब और नशे के पदार्थ जब्त किए गए हैं। जब्त सामानों का आंकड़ा चुनाव में धन और नशे के दुरुपयोग की गंभीर तस्वीर पेश करता है। बेगूसराय जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार 2 और 3 नवंबर को ही Rs.99.59 लाख मूल्य की जब्ती की गई है। इसमें Rs.3.99 लाख की शराब और Rs.95.69 लाख मूल्य के नशीले पदार्थ शामिल हैं। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक अबतक 7.96 लाख रुपए नगद, 190.42 लाख रुपए की शराब, 193.13 लाख रुपए के नशीले पदार्थ, 12.69 लाख रुपए के कीमती धातु, 5.46 लाख रुपए के फ्रीबीज व अन्य सामान को पकड़ा गया है। बिहार विधान सभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से आदर्श आचार संहिता लागू है। जिले के सात विधान सभा ...