विकासनगर, नवम्बर 11 -- विकासखंड कालसी में मंगलवार को आयोजित होने वाले बीडीसी बैठक को आचार संहिता के कारण स्थगित कर दिया गया। लेकिन इसकी जानकारी न तो ब्लॉक प्रमुख को थी और न ही सदस्यों को। जिसके चलते कई जनप्रतिनिधि बैठक में पहुंच गए। जब उन्हें बैठक स्थगित होने की जानकारी मिली तो उन्होंने जमकर हंगामा किया। बैठक में कोई जिला स्तरीय अधिकारी न पहुंचने पर ब्लॉक प्रमुख ने भी गहरी नाराजगी जताई। दरअसल, मंगलवार को कालसी ब्लॉक की बीडीसी बैठक आयोजित होनी थी। बैठक का एजेंड़ा पूर्व में जारी कर दिया गया था। लेकिन इसी बीच मंगलवार को जिला निर्वाचन आयोग ने जहां सदस्यों के चुनाव नहीं हुए हैं, वहां आचार संहिता लागू कर दी। लेकिन इसकी आधिकारिक रूप से जानकारी ब्लॉक को नहीं दी गई। इसलिए बीडीसी बैठक स्थगित नहीं की गई थी। पूर्व सूचना के अनुसार सभी सदस्य बैठक के लि...