रुद्रपुर, जून 30 -- रुद्रपुर। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को लेकर जिले में आचार संहिता प्रभावी है। उन्होंने बताया कि आगामी 1 जुलाई को काशीपुर में आयोजित होने वाला तहसील दिवस स्थगित कर दिया है। डीएम ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी रहने तक जिले में प्रस्तावित सभी तहसील दिवस स्थगित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता की समाप्ति तक समस्त तहसील दिवस स्थगित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...