हाजीपुर, अक्टूबर 7 -- हाजीपुर। नि.सं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता अनुपालन के लिए कारगर व्यवस्था की गई है। सभी निर्वाची पदाधिकारियों, सीओ, बीडीओ, थानाध्यक्षों सहित चुनाव कोषांग को विशेष निर्देश दिए गए हैं। चुनाव आयोग की ओर से प्रेस नोट जारी होने के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार की शाम आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद बैनर-पोस्टर हटाए जाने की कार्रवाई तेज कर दी गई। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 32 मॉडल बूथ बनाया जाएगा। इन बूथों पर मतदाताओं के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बूथों को आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा। बैठने की व्यवस्था सहित सभी प्रकार की सुविधा पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। ये सभी बूथ अर्बन क्षेत्र में होंगे। महिलाओं के द्वारा संचालित बूथ ...