मधुबनी, अक्टूबर 23 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। राजनगर (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों के साथ चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर रमेश वर्मा ने गुरुवार को एक आवश्यक बैठक की। नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देने के लिए यह बैठक आयोजित की गई थी। ऑब्जर्वर रमेश वर्मा ने प्रत्याशियों को बताया कि पटना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुमोदन के बाद, उम्मीदवारों को उनके चुनाव चिन्ह व्हाट्सएप के माध्यम से क्रमांक के साथ भेजे जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट हिदायत दी कि प्रचार, जनसभा या किसी भी तरह के आयोजन के लिए अनिवार्य रूप से पूर्व स्वीकृति लें। प्रत्याशियों की सुविधा के लिए इस कार्य के लिए 'सिंगल विंडो सिस्टम' बनाया गया है ताकि उन्हें अनावश्यक परेशानी न हो। वर्मा ने कड़े शब्दों में कहा कि बिना अनुमत...