बगहा, नवम्बर 5 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश देते हुए सिकटा विधान सभा के आब्जर्वर मोहिंदर पाल एवं निर्वाची पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमारन ने कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। सभी सैक्टर मजिस्ट्रेट चुनाव प्रचार पर नजर बनाए रखे। इस बात पर ध्यान रखे कि कोई प्रत्याशी या राजनीतिक दल आचार संहिता का उल्लंघन न करे । यह निर्देश उन्होंने बुधवार को डिस्पैच सेंटर पर हुई बैठक में दिया। दोनों अधिकारियों ने कहा कि चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बड़ी जिम्मेवारी है। मतदान से एक सप्ताह पहले वे मजिस्ट्रेट के पावर में आ जाते हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलि पदाधिकारियों के साथ अपने अपने सेक्टर में विशेष नजर रखें। प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे चुनाव प्रचार पर पैनी नजर रखें। ध्यान रखे कि की प्रचार के दौरान कहीं चुन...