मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- आचार संहिता उल्लघंन के मामले में विधायक राजपाल बालियान व पूर्व विधायक उमेश मलिक मामले में कोर्ट में कोई सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने दोनों मामलों में सुनवाई के लिए 29 नवम्बर की तिथि नियत की है। बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामवीर सिंह ने बताया कि वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान बिना अनुमति के सभा करने के मामले में बुढाना विधानसभा से मौजूदा विधायक राजपाल बालियान व पूर्व विधायक उमेश मलिक के खिलाफ अलग अलग आचार संहिता के मुकदमे दर्ज कराए गए थे। दोनों मामलों की सुनवाई एमपीएमएलए कोर्ट में चल रही है। मंगलवार को दोनों मामलों में कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई। दोनों मामलों में कोर्ट में सुनवाई के लिए 29 नवम्बर की तिथि नियत की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...