रुद्रपुर, जुलाई 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पंचायत चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी (निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख) और उनके पति समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को डीडी चौक से बीडीसी प्रत्याशी के पोस्टर वाली स्कॉर्पियो कार पकड़ी थी। इसके अंदर भारी संख्या में साड़ियां भरी हुई थीं। साथ ही चुनाव प्रचार सामग्री भी थी। आरोप है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए साड़ियां खरीदी गई थीं। जिले में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। मंगलवार को यातायात पुलिस ने डीडी चौक पर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार को चेकिंग के दौरान रोका। चालक प्रदीप कुमार पुत्र शोभित कुमार निवासी नारायणपुर सुंदर कॉलोनी लालपुर को वाहन समेत पुलिस थाने ले आई। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में चालक ने बता...