छपरा, अक्टूबर 28 -- छपरा । जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में छह शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। डीएम के निर्देश पर डीईओ निशांत किरण ने महिला शिक्षिका समेत छह शिक्षकों को निलंबित कर दिया है निलंबित शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। निलंबन वाले पत्र में कहा गया है कि राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा की विशिष्ट शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने एक मीडिया हाउस द्वारा आयोजित कौन बनेगा मुख्यमंत्री कार्यक्रम में भाग लिया था। वहीं मध्य विद्यालय रतनपुरा, छपरा सदर के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार सिंह ने भी उक्त कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। तीसरे मामले में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, धेनुकी, देवरिया (जलालपुर) के पंचायत शिक्षक चंद्रमोहन कुमार सिंह पर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होकर एक प्रत्याशी के पक्ष म...