मऊ, मई 29 -- मऊ। एमपी/एमएलए कोर्ट में बुधवार को सदर विधायक अब्बास अंसारी की आचार संहिता उल्लंघन के थाना दक्षिण टोला मामले में बहस हुई। बहस पूरा होने के बाद कोर्ट ने मामले में फैसले के लिए 31 मई की तिथि मुकर्रर की। बताते चलें कि विधान सभा क्षेत्र चुनाव के दौरान विधायक अब्बास अंसारी के ऊपर आचार संहिता उल्लंघन को लेकर थाना दक्षिण टोला में मुकदमा दर्ज किया गया था। बुधवार को मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट में विधायक अब्बास अंसारी की तरफ से अधिवक्ता का बहस पूरी की गई। कोर्ट ने मामले में फैसले के लिए 31 मई की तिथि नियत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...