मऊ, अगस्त 19 -- मऊ। आचार संहिता उल्लंघन मामले में सोमवार को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अदालत ने उनके खिलाफ वांरट जारी किया था। कोर्ट परिसर में ही वह कुछ देर न्यायिक अभिरक्षा में रहे। इसके बाद 20 हजार के दो जमानतदारों की जमानत पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने रिहा करने का आदेश जारी किया। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान हलधरपुर थाने में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन में केस दर्ज किया गया था। आरोप है कि रतनपुरा बाजार में वह एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं को लेकर कुछ आपत्तिजनक शब्द कहे। तत्कालीन उड़नदस्ते के उपनिरीक्षक रुद्रभान ने प्राथमिकी दर्ज कराई। अदालत में मामले की सुनवाई चल रही है। 17 जुलाई 2025 को आरोपी ओमप्रकाश राज...