रांची, जनवरी 29 -- रांची, संवाददाता। राज्यसभा सांसद महुआ माजी एवं विधायक सीपी सिंह के खिलाफ दर्ज चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े मामले में जांच अधिकारी ने जांच पूरी करते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंदन की अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। दाखिल चार्जशीट पर अदालत ने उपस्थिति की तारीख निर्धारित कर दी है। अदालत ने इसके लिए 15 फरवरी की तारीख निर्धारित की है। यह प्राथमिकी संजीव कुमार गुप्ता की शिकायत पर रांची अंचल के तत्कालीन सीओ मुंशी राम (वर्तमान में जेल में बंद) ने हिंदपीढ़ी थाने में 7 नवंबर 2024 को कांड संख्या 122/24 एवं 123/24 के तहत दर्ज कराई है। सरकारी बिजली के खंभे एवं मारवाड़ी कॉलेज होते हुए तीसरी गली, बुधिया खंभों के बीचों बीच झामुमो एवं भाजपा प्रत्याशी का पोस्टर बैनर पाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...