मऊ, अगस्त 18 -- मऊ, संवाददाता। आचार संहिता उल्लंघन मामले में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर सोमवार को मऊ के एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हाजिर हुए। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान जिले के हलधरपुर थाने में आचार संहिता उल्लंघन को लेकर मंत्री ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आचार संहिता उल्लंघन का मामला 17 मई 2019 को प्रकाश में आया था। तत्कालीन उड़न दस्ते के प्रभारी रुद्रभान पाण्डेय की तहरीर पर हलधरपुर थाने में 18 मई 2019 को आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया था। सोमवार को मंत्री ओमप्रकाश राजभर मऊ के एमपी/एमएलए कोर्ट में आचार संहिता उल्लंघन के इसी मामले में पेश हुए। कोर्ट में पेशी के पूर्व मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को संविधान के तहत कानून का पालन करना अनिवार्य है। वे भी ...