दुमका, मई 8 -- दुमका। प्रतिनिधि आदर्श आचार संहिला उल्लंघन मामले में भाजपा गोड्डा के पूर्व विधायक अमित मंडल बुधवार को दुमका के एमपी-एमएलए के विशेष अदालत सह एसडीजेएम मोहित चौधरी की अदालत में पेश हुए। पूर्व विधायक समेत अन्य आरोपियों को न्यायालय से जमानत मिल गयी है। हालांकि पूर्व में एमपी-एमएलए विशेष अदालत जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राजेश सिन्हा की अदालत से अग्रिम जमानत मिल चुकी थी। बुधवार को न्यायालय के समक्ष बेल बॉंड भरा गया। मामले में पूर्व विधायक अमित कुमार मंडल, गौतम मंडल, संतोष कुमार, कमलाकांत मंडल, राहुल मंडल एवं निरंजन मंडल समेत सात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मामला विधानसभा चुनाव के समय गोड्डा मुफस्सिल थाना कांड संख्या 210/24 के तहत धारा 121,132,3(5) बीएनएस एवं लोक संपति अधिनियम 126 के तहत मामला दर्ज किया गया था। आचार संहिता ...