मुजफ्फर नगर, मई 16 -- कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के खिलाफ कोर्ट में विचाराधीन मामले में शुक्रवार को वादी ने कोर्ट में पहुंचकर अपनी गवाही दी। कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए 28 मई की तिथि नियत की है। कैबिनेट मंत्री की तरफ से कोर्ट में हाजिरी माफी दी गयी थी। वहीं विधायक मिथलेश पाल के मामले में भी कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। इस मामले में 28 मई की तिथि नियत की गयी है। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार समेत अन्य के खिलाफ वर्ष 2022 में छपार थाना क्षेत्र के गांव खामपुर में बिना अनुमति के जनसभा करने के मामले मेंआचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज की गयी थी। इस मामले की सुनवाई एसीजेएम प्रथम की कोर्ट में चल रही है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता किरण पाल ने बताया कि शुक्रवार को वादी दरोगा आरएस राणा ने कोर्ट में पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए हैं। मामले में कैबिनेट म...