मोतिहारी, नवम्बर 5 -- मोतिहारी। आचार संहिता उल्लंघन मामले में नगर थाना में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर आदर्श आचार संहित कोषांग 19 मोतिहारी विधानसभा के नोडल पदाधिकारी नवनीत प्रकाश के बयान पर दर्ज की गई है। इसमें कहा गया है कि मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के मुफस्सिल थाना के सामने वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था। इसमें 13 हरसिद्धि विधान सभा के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णनंदन पासवान की प्रचार गाड़ी ई-रिक्शा प्रचार करते हुए आया। प्रचार गाडी से संबंधित अनुमति पत्र की मूल प्रति/अभिप्रमाणित प्रति मांग करने पर चालक द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया। मामले में बीजेपी कृष्णनंदन पासवान व ई-रिक्शा चालक को आरोपित किया है। जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार अतुल कुमार की प्रचार गाड़ी ई-रिक्शा व स्कॉर्पियो पर अनुज्ञप्ति से संबंधित कागज नहीं था। मामले में उम्मीदवार...