मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में शिक्षकों के तबादले और विरमन में हुए आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय से डीएम को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता आलोक राज ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर बीआरएबीयू में शिक्षकों के तबादले और विरमन में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने मामले में डीएम को संबंधित लोगों पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। चुनाव आयोग के पत्र के बाद कार्रवाई में देरी होने पर सामाजिक कार्यकर्ता ने फिर से मुख्यमंत्री कार्यालय में ईमेल से जल्द कार्रवाई की मांग की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...