रामपुर, मार्च 17 -- आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान यदि कोई प्रत्याशी वोटरों को रिझाने के लिए आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो वह आसानी से पकड़ में आ जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा ऐसे मामलों में सी विजिल एप के माध्यम से त्वरित एवं तत्काल कार्रवाई की जाएगी।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार कराये गए सी विजिल एप को कोई भी व्यक्ति एंड्रायड मोबाइल प्ले स्टोर में जाकर लोड कर सकता है। डाउनलोड करते ही एप सक्रिय हो जाएगा और जीपीएस लोकेशन के ट्रेस होते ही उस जगह की नजदीकी फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम मौके पर पहुंच कर अपेक्षित कार्रवाई करेगी। लोकसभा चुनाव के दौरान यदि किसी शहरी अथवा ग्रामीण मतदाता को यह लगता है कि उसके आस-पास या उनके क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन जैसा कोई कार्य हुआ है तो वह अपने एंड्राइड मोबाइल से उसी वक्त उसकी फोटो या वीडियो बनाकर सी विजिल ऐ...