मुजफ्फर नगर, मई 26 -- आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बचाव पक्ष ने कोर्ट में पेश हुए सिपाही से जिरह की। वर्ष 2022 में विधायक राजपाल बालियान व अन्य के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में सुनवाई के लिए 30 मई की तिथि नियत की गयी है। वहीं पूर्व विधायक उमेश मलिक मामले में कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। मामले में सुनवाई के लिए 10 जून की तिथि नियत की गई है। वर्ष 2022 बुढ़ाना से विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक राजपाल बालियान के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। मामले की सुनवाई एसीजेएम प्रथम देवेन्द्र फौजदार की कोर्ट में चल रही है। बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामवीर सिंह ने बताया कि सोमवार को कोर्ट में सिपाही प्रशांत यादव पेश हुआ। जिससे बचाव पक्ष द्वारा जिरह की गयी है। इस मामले में कोर्ट ने ...