मुजफ्फर नगर, जुलाई 7 -- कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के खिलाफ कोर्ट में विचाराधीन आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एफआईआर लेखक के बयान कोर्ट में दर्ज हुए हैं। पूर्व मंत्री उमा किरण व विधायक मिथलेश पाल के मामले में कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने तीनों मामलों में सुनवाई के लिए 29 जुलाई की तिथि नियत की है। वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार व अन्य के खिलाफ छपार थाना क्षेत्र के गांव खामपुर में बगैर अनुमति के जनसभा करने पर आचार संहिता की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। वरिष्ठ अधिवक्ता किरण कुमार ने बताया कि मामले की सुनवाई एमपीएमएलए कोर्ट में चल रही है। सोमवार को मामले में गवाह एफआईआर लेखक राज सिंह के बयान दर्ज हुए हैं। मामले में सुनवाई के लिए 29 जुलाई की तिथि नियत की है। आचार संहिता व आपदा प्रबंधन के मुकदमे में पूर...