आगरा, मई 14 -- जैन परिवार की ओर से संचालित पक्षी घर एवं पक्षी चिकित्सालय में बुधवार को आचार्य हंसरत्न सूरीश्वर महाराज का आगमन हुआ। उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया। वहां सैकड़ों घायल पक्षियों मोर, कबूतर, तोता, चील, बाज, खरगोश और चिड़िया को देख उनका हृदय विह्वल हो उठा। उन्होंने इन मौन जीवों को मांगलिक सुनाकर न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा दी, बल्कि उनके जीवन को पावनता प्रदान की। आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन एवं संयोजक सुनील कुमार जैन से आचार्य श्री ने पक्षी घर की संपूर्ण व्यवस्था की जानकारी ली। यह जानकर कि उत्तर प्रदेश का पहला पक्षी घर आगरा में स्थापित किया गया है, उन्होंने जैन परिवार की सेवा भावना की सराहना की। बता दें कि कोई भी व्यक्ति घायल पक्षी को महावीर हेल्पलाइन नंबर 7466000860 पर सूचना देकर इस चिकित्सालय तक पह...