बाराबंकी, नवम्बर 13 -- फतेहपुर। जैन आचार्य श्री सौरभ सागर जी गुरुदेव की 55वीं जन्म जयंती पर नगर के जैन त्यागी भवन में पांच दिवसीय एक्यूप्रेशर, वाइब्रेशन व कम्पिंग थैरेपी शिविर का आयोजन किया गया। जैन समाज के अध्यक्ष सचिन जैन ने बताया कि 17 नवम्बर तक आयोजित इस शिविर में घुटनों के दर्द का इलाज जर्मन टेक्निक नी ब्रेस द्वारा किया जाएगा। इसके तहत बिना दवा व आपरेशन घुटने के दर्द का प्रभावी इलाज किया जा सकेगा। इसके अलावा सुबह 9 से 12 तथा शाम 4 से रात 8 बजे तक पुराना सिरदर्द, कमर जोड़ों व घुटने का दर्द, शुगर, साइटिका, लकवा, मानसिक रोग, थकान व ब्लड प्रेशर आदि समस्याओं का बिना औषधि उपचार किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...