बरेली, सितम्बर 20 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में विधि विभाग की सहायक आचार्य व एलएलएम द्वितीय सेमेस्टर के छात्र के बीच चल रहा विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। दोनों ओर से लगातार हो रहीं शिकायतों के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। कुलपति ने जांच पूरी न होने तक छात्र का तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित किया है। सहायक आचार्य ने कुलपति से 18 अगस्त को कि शिकायत की थी कि एलएलएम द्वितीय सेमेस्टर का एक छात्र उन्हें धमकी भरे वाट्सएप मैसेज भेज रहा है। दो सितंबर की शाम को वह तीन अज्ञात दोस्तों के साथ नशे की हालत में एक एंबुलेंस में उनके घर के बाहर गाली गलौज करके गेट नंबर दो से भाग गया। इस एंबुलेंस को विधि विभाग के सामने भी देखा गय...