मुजफ्फर नगर, जून 8 -- श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना की पावन धरा पर गणचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर महाराज के शिष्य आचार्य श्री 108 सौरभ सागर महाराज का मंगल आगमन हुआ। इस अवसर पर बैंड बाजों के साथ सकल जैन समाज व प्रबंध कमेटी द्वारा आचार्य के चरण प्रक्षालन व आरती करके स्वागत किया गया। आचार्य श्री ने भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन किए। रविवार को श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना पर ज्ञानोदय क्लब द्वारा भगवान पार्श्वनाथ का 157वां सामूहिक अभिषेक आचार्य सौरभ सागर महाराज के सानिध्य में किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में क्लब सदस्यों ने भाग लिया। सभी ने भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक, पूजन व शांतिधारा की। आचार्य द्वारा अपने मुख से शांतिधारा का पाठ किया गया। तत्पश्चात आचार्य के सानिध्य में मानव कल्याण, जीव दया व विश्वशांति के लिए कल्याण मंदिर स्...