कोडरमा, फरवरी 8 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि जैन धर्म के महान राष्ट्र संत आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज की प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर जैन समाज और आचार्य विद्यासागर पाठशाला के द्वारा कोडरमा में विराजमान जैन मुनि श्री 108 शास्वत सागर जी महाराज के सानिध्य में श्री दिगम्बर दोनों जैन मंदिर में समाधि महोत्सव के रूप में मनाया गया। समाज की महिलाएं, पुरुष, बच्चों ने आचार्य श्री विद्यासागर जी के जीवन उनके आदर्शों पर नाट्य मंचन समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। प्रातः दोनों मंदिर जी में महामस्तिकाभिषेक और विशेष विश्व शांति धारा किया गया, जिसका सौभाग्य सुरेंद्र सौरभ काला परिवार को प्राप्त हुआ। भगवन का विशेष पूजन सुबोध-आशा गंगवाल के द्वारा संगीतमय पूजन करते हुए आचार्य के 36 गुणों का ब्याख्यान करते हुवे 36 अर्घ और श्री फल गुरु चरणों मे समर...