शामली, दिसम्बर 4 -- कस्बे के श्री 1008 पार्श्व नाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र जलालाबाद में गुरुवार को आचार्य श्री 108 नयन सागर जी महाराज का हर्षाेल्लास व भक्ति के साथ मंगल प्रवेश हुआ। जैन तीर्थ मे आचार्य श्री ने भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन किये उसके बाद बाहर से आये काफी संख्या में श्रद्धालुओ ने आचार्य श्री के मंगल प्रवचन सुने।जैन संत नयन सागर महाराज ने लोगों को कर्म और धर्म को जीवन में अपनाने का महत्व समझाया। धर्म की भावना पर जोर देते हुए उन्होने कहा कि बडै से बडा सुख व आनन्द का तभी महत्व है जब व्यक्ति मे धर्म की भावना हो , भावना बगैर वह सुख किसी काम का नही अर्थात अपने अन्दर धर्म की भावना को प्रबल बनाओ, तभी धर्म को समझने का मार्ग प्रशस्त होगा । संध्या समय गुरुभक्ति का कार्यक्रम किया गया । जिसमें श्रद्धालुओ ने भजनो के साथ गुरु भक्ति की। इस मौ...