गिरडीह, अक्टूबर 8 -- पीरटांड़/गिरिडीह, हिटी। सेवा भारती झरखंड के तत्वावधान में छह दिवसीय आचार्य व किशोरी विकास सेवा प्रशिक्षण वर्ग गिरिडीह के मधुबन स्थित तलेटी तीर्थ क्षेत्र कल्पवृक्ष धर्मशाला में मंगलवार को शुरु हुआ। प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन क्षेत्र सेवा प्रमुख त्रिवेणी साव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उदघाटन के बाद वक्ताओं ने बताया कि सेवा प्रशिक्षण वर्ग में शिक्षा कार्य से जुड़ी सेवाव्रती महिला कार्यकर्ताओं के गुणवत्तापूर्ण विकास, नेतृत्व क्षमता विकास, शिक्षण की सरल पद्धति, सामाजिक सुरक्षा सह जागरूकता आदि विषय पर सेवा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण वर्ग में राष्ट्रीय सेवा भारती के न्यासी गुरुशरण प्रसाद ने बताया कि छोटी-छोटी विधाओं के माध्यम से सेवा कार्य करके हम वातावरण में बदलाव ला सकते हैं। सेवा भारती ने अपने भिन्न-भिन्न सेवा आयाम...