शामली, अक्टूबर 7 -- शामली। श्री 108 विव्रत सागर मुनिराज की प्रेरणा एवं मंगल आशीर्वाद से जैन समाज शामली धर्मभावना से ओतप्रोत होकर एक विशेष आध्यात्मिक यात्रा पर निकला। समाज के श्रद्धालुजन दो बसों व लगभग पंद्रह कारों के माध्यम से भावपूर्ण हृदय से आचार्य श्री 108 विमर्श सागर महामुनिराज के चरणों में निवेदन करने हेतु रवाना हुए। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि मुनि श्री 108 विव्रत सागर जी के गुरु आचार्य श्री 108 विमर्श सागर महामुनिराज के 53वें अवतरण दिवस जो आगामी 15 नवम्बर को अत्यंत हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा और उनको शामली नगरी में लेकर आयेगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...