गोरखपुर, सितम्बर 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। श्री गांधी आश्रम जलकल भवन गोरखपुर शाखा पर गुरुवार को आचार्य विनोवा भावे जी की 131वीं जयन्ती मनाई गई। आचार्य कुल सर्वोदय मंडल इंडियन वेलफेयर सोसाइटी तथा महात्मा बुद्ध सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सत्येन्द्र तिवारी के भजनों से हुआ। इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरिशंकर पाण्डेय ने कहा गांधी जी ने बताया कि विनोवा जी प्रथम सत्याग्रही हैं। जय जगत का नारा देकर आचार्य विनोवा ने वसुधैव कुटुम्बकम की भावना का प्रचार किया। डा. आद्या प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि समाज में समता का व्यवहारिक स्वरूप विनोवा जी ने पेश किया। चम्बल के डाकुओं का हृदय परिवर्तन कराकर उन्होंने समाज में प्रेम और सौहार्द का सन्देश दिया। त्रियुगी नारायन शाही ने कहा कि छोटे बड़े सभी कार्यों को अपने हाथों से ...