गिरडीह, जून 30 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। जैन धर्म के चौबीस में से बीस तीर्थंकरों की निर्वाणभूमि सिद्ध क्षेत्र सम्मेद शिखर जी स्थित गुणायतन में सोमवार को आचार्य विद्यासागर जी महाराज का 58वां दीक्षा दिवस धूमधाम से मनाया गया। दीक्षा दिवस के मौके पर साधु-संतों के सानिध्य में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। गुणानुवाद सभा में आचार्य श्री के जीवन चरित्र का वर्णन किया गया। आचार्य श्री के देशहित उपक्रम से श्रद्धालुओं को प्रेरित किया गया। बताया जाता है कि दिगम्बराचार्य संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज का 58वां दीक्षा दिवस पर तिथि व तारीख एक होना आश्चर्यजनक है। 58 वर्ष में यह संयोग पहली बार आया है। आचार्य श्री 22 वर्ष की उम्र में 13 जून 1968 ई में आचार्य ज्ञान सागर जी महाराज से मुनि दीक्षा ग्रहण किया था। राजस्थान के अजमेर में आषाढ़ माह कृष्ण ...