गुड़गांव, सितम्बर 15 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-39 के विश्व शांति केंद्र के आचार्य लोकेश कजाकिस्तान में 15 से 18 सितंबर तक विश्व धार्मिक सम्मेलन का देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस वैश्विक सम्मेलन में 60 देशों के 100 से अधिक धार्मिक नेता और जनप्रतिनिधि एक साथ आएंगे। सम्मेलन का विषय है -धर्मों का संवाद भविष्य के लिए सद्भावना। सोमवार को आचार्य लोकेश ने आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री रविशंकर से मुलाकात की। लोकेश ने कहा कि ऐसे समय में जब वैश्विक संघर्ष जैसे रूस और यूक्रेन तथा इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध लगातार बढ़ रहा। कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट तोकायेव के नेतृत्व में धार्मिक सम्मेलन का आयोजन होगा। आचार्य लोकेश संघर्षरत क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ इस्लाम, ईसाई, यहूदी, हिंदू, बौद्ध, ताओ और पारसी धर्म क...