समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- रोसड़ा। आचार्य रामजीवन का 49 वें निर्वाण महोत्सव को लेकर रविवार से ही कबीरपंथियों का रोसड़ा पहुंचना शुरू हो गया है। जत्था का जत्था कबीरपंथी संत एक-दूसरे को साहेब बंदगी करते देखे जा रहे हैं। दो दिवसीय संत समागम को लेकर प्रदेश ही नहीं देश के विभिन्न प्रदेशों एवं पड़ोसी देशों में रहने वाले वचनवंश शाखा के शिष्यों के लिए रोसड़ा स्थित आचार्य गद्दी पर पहुंचना किसी तीर्थ स्थल से कम नहीं माना जाता। वचनवंश शाखा के आदि आचार्य गद्दी रोसड़ा रहने के कारण कबीर पंथियों का रोसड़ा में होने वाला संत समागम का विशिष्ट महत्व है। दो दिवसीय इस संत समागम का आयोजन 10 एवं 11 नवम्बर को स्थानीय रामजीवन मुसाय नायक महिला महाविद्यालय के प्रांगण में होना है। महाविद्यालय का प्रांगण भव्य पंडाल, आकर्षक मंच व दुधिया प्रकाश से शोभायमान हो चुका है। संत समागम ...