अररिया, अक्टूबर 31 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। तेरापंथ भवन के साधना श्री परिसर में तेरापंथ धर्मसंघ के आद्य प्रवर्तक आचार्य श्री भिक्षु के जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रूं-रूं में सांवरियो बसियो' एक भक्तिमय शाम गुरु भिक्षु के नाम' आयोजित किया गया। तेरापंथ महिला मंडल की फारबिसगंज शाखा के द्वारा आयोजित भिक्षु भजन संध्या कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण व सूरत से आमंत्रित सुमधुर भजन गायिका अभिलाषा बांठिया ने अपनी सुरीली आवाज से पूरे तेरापंथ भवन के साधना श्री परिसर को उन्होंने भिक्षुमय बना दिया और हर कोई भिक्षु भक्ति में लीन हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत भिक्षु जप के द्वारा की गई। तत्पश्चात स्थानीय कन्या मंडल के द्वारा नमस्कार महामंत्र पर एक सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। तेरापंथ महिला मं...