बांका, सितम्बर 12 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रगति ग्रामीण विकास समिति, चान्दन एवं एकता परिषद, बांका के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को आचार्य बिनोबा भावे की जयंती के अवसर पर चान्दन प्रखंड के बेलहरिया गांव में पदयात्रा और जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य गांधीवादी परंपरा और बिनोबा जी के भूदान आंदोलन की प्रेरणा से समाज में शांति,सहयोग और विकास के मूल्यों को बढ़ावा देना रहा। सभा को संबोधित करते हुए परियोजना समन्वयक रंजीत कुमार ने कहा कि आचार्य बिनोबा भावे केवल भूदान आंदोलन के प्रवर्तक ही नहीं थे, बल्कि आत्मनिर्भरता, ग्राम स्वराज और सामाजिक समरसता के प्रबल समर्थक थे। उनके विचार आज भी ग्रामीण समाज को आत्मनिर्भर बनाने और सामाजिक न्याय स्थापित करने के लिए मार्गदर्शक हैं। पदयात्रा 11 से 21 सितंबर 2025 तक चान्दन प्रखंड के 2...